विदिशा l सम्राट अशोक सागर परियोजना बांध (हलाली डेम) से रबी फसलों के पलेवा व दो सिंचाई के लिए पानी छोड़ने का कार्य विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत सांची विधायक डाॅ प्रभूराम चैधरीशमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने बटन दबाकर शुरूआत की है।

                जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के निर्देशानुसार व जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक मंे लिए गए निर्णय अनुसार सम्राट अशोक सागर बांध के हेड सलूज से रबी सिंचाई हेतु नहरो मे माध्यम से जल पहुंचे की शुरूआत हुई है।

                सम्राट अशोक सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्री रमेश चैहान ने बताया कि बांध में सौ प्रतिशत जल भराव से होने से इस वर्ष किसानो को एक पलेवा व दो पानी हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना से विदिशा जिले में 34700 हेक्टेयर में तथा रायसेन में 5300 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई हेतु जल प्रदाय किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रायसेन जिले में दीवानगंज मध्यम परियोजना से 6500 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई के लिए जल प्रदाय किया जाएगा इस प्रकार बांध से कुल 46500 हेक्टेयर में सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर सम्राट अशोक सागर उप संभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री बीके बागुल्या के अलावा श्री एनएस सिलावटश्री आरपी मिश्रासुश्री पूजा पटेल सहित अन्य उपयंत्री व कर्मचारी तथा कृषकगण मौजूद रहें।

                सलूज में हलाली डेम से पानी छोड़े जाने के उक्त कार्यक्रम शमशाबादविदिशासांची और बैरसिया विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों उपस्थिति में सम्पन्न होगा की जानकारी कार्यपालन यंत्री श्री रमेश चैहान ने दी है।