कृषि यंत्र ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर हेतु कृषकों के आवेदन 10 नवम्बर तक

सतना l कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषि यंत्रों पर कृषि यंत्रों के लक्ष्य प्रदाय किये गये है। सहायक कृषि यंत्री एचपी गौतम ने बताया कि प्रदेश में धान फसल का अधिक क्षेत्राच्छादन अनुसार जिले में कृषि यंत्र ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर के लिए कृषकों के आवेदन कर सकते हैं। कृषक 10 नवम्बर 2024 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 11 नवम्बर 2024 को लॉटरी संपादित की जायेगी। कृषि यंत्र ट्रैक टाइप पैडी हार्वेस्टर सामान्य एवं अनुसूचित जाति के लिए लक्ष्य 1-1 तथा धरोहर राशि 2 लाख रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट जमा करना होगा। कृषक को स्वयं के बैंक खाते से धरोहर राशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम बनवाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 9926920636 पर सम्पर्क किया जा सकता है।