किसान भाई सिंचित क्षेत्रों में गेहूँ की अनुशंसित उन्नत किस्मों की बोनी करें

टीकमगढ l आगामी 5 दिनों के दौरान मौसम शुष्क तथा आसमान साफ रहने की संभावना हैं। अधिकतम तापमान 31 से 32 डि.से. के मध्य रहने तथा रात का न्यूनतम तापमान 13 से 14 डि.से. के मध्य रहने की संभावना है। हवा की औसत गति 02 से 05 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना हैं।
औसत तापमान आगामी 5 दिनों के दौरान मौसम शुष्क तथा आसमान साफ रहने की संभावना को देखते हुए, किसान भाई, फल एवं सब्जी फसलों में सिंचाई करें तथा निराई-गुडाई का कार्य भी करें। साथ ही साथ फसलों में कीट-ब्याधियों की निगरानी करते रहें।सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होने पर या सिंचित अवस्था में किसान भाई जौ की बुवाई का कार्य पूरा करें।सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होने पर या सिंचित अवस्था में चने की बुवाई करें। बुवाई हेतु बुवाई सीड कम फर्टीड्रिल का उपयोग करें।
किसान भाई तैयार खेतों में देर से बोयी जाने वाली मटर की बुआई करें तथा बीज को कवकनाशी केप्टान या थायरम/2 ग्रा. प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से मिलाकर उपचार करें उसके बाद राईजोबियम का टीका अवश्य लगायें। किसान भाई इस सप्ताह आलू की बुवाई का कार्य पूरा करें। बुवाई से पहले 200 ग्राम प्रति क्विंटल बीज की दर से कार्बाेक्सिन $ थीरम से बीज उपचार करें और छाया में सुखाएं और फिर बुवाई का काम करें। बैंगन में फलछेदक कीट का प्रकोप देखा जा रहा है, इससे बचाव हेतु क्वनालफास 25 ई.सी. दवा की 2.0 मिलीलीटर मात्रा एक लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें एवं सात दिनों तक सब्जी नहीं तोड़े।
आगामी 5 दिनों के दौरान मौसम शुष्क तथा आसमान साफ रहने की संभावना को देखते हुए, किसान भाई धनियां तथा लहसुन की बोबाई शुरू करें तथा पतवार अवश्य बिछायें जिससे कि जमाव शीघ्र हो। गेंदे के फूल की तैयार नर्सरी की रोपाई कार्य मुख्य खेतों में करें। वर्तमान में अमरूद में फल लग रहे हैं अतरू बेहतर उत्पादन के लिए, किसान भाई अमरूद के बाग़ में सिंचाई का कार्य करें। पशुओं में कृमि संक्रमण के उपचार के लिए कृमिनाशक जैसे (एल्बेंडाजोल या फेनबेंडाजोल या लिवमिजोल या टेट्रामिजोल) का प्रयोग करें। दवा/3 ग्राम प्रति पशुधन (बड़े मवेशी) और/1.5 ग्राम प्रति छोटे मवेशी 3-4 महीने के अंतराल पर खाली पेट देना चाहिए। किसान भाई बकरियों को ठंड से बचायें साथ ही साथ उन्हें पी.पी.आर. रोग का टीका लगवायें।