नैनो यूरिया के उपयोग की सलाह

पन्ना l किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कृषकों को नैनो यूरिया के अधिकाधिक उपयोग की सलाह दी गई है। विभाग के उप संचालक द्वारा अवगत कराया गया है कि नैनो यूरिया प्रभावी रूप से फसल की नाइट्रोजन आवश्यकता को पूरा करता है। इससे फसल की बढ़वार अच्छी होने के साथ उत्पादकता में वृद्धि होती है तथा कम लागत व उच्च दक्षता के कारण यह पारंपरिक यूरिया की जरूरत को 50 प्रतिशत या उससे अधिक तक कम कर सकता है। नैनो यूरिया का पर्णीय छिड़काव करने की सलाह दी गई है। पहला छिड़काव टहनियों व शाखाओं के बनने की सक्रिय अवस्था में अंकुरण के 30 से 35 दिन बाद या रोपाई के 20 से 25 दिन बाद तथा दूसरा छिड़काव 40 से 50 दिनों के अंतराल पर फूल आने से पहले करना चाहिए। डीएपी उर्वरक के स्थान पर एनपीके मिश्रित उर्वरक, नैनो डीएपी तथा सिंगल सुपर फॉस्फेट के साथ यूरिया उर्वरक का उपयोग किया जा सकता है। इससे फसल उर्वरक की पूर्ति हो सकेगी।