अघोर पीठ के महाकाल बाबा की भविष्यवाणी कमला हैरिस चुनाव जीतेगी

बालाघाट/भोपाल। अपने त्रिकाल दर्शन से समय गति को भांपने वाले चित निरंतर भस्म रमैया की भक्ति में लीन बालाघाट जिले की महाकाल पीठ के सिद्ध हस्त महाकाल बाबा ने अमेरिका के राष्ट्रपति को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
बालाघाट की महाकाल पीठ के साधक "शिव शुक्ला"जिन्हें महाराष्ट्र, असम, गुजरात,मध्य प्रदेश में "महाकाल बाबा" के नाम से जाना जाता है। उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति पर कमला हैरिस के पदासीन होने की बात पर कहा कि कमला हैरिस का जीवन कर्म आधारित है। पूर्व जन्म में कमला एक पवित्र आत्मा रही है। उनके जन्म के पीछे जो त्रिटक है, वह बताता है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी अधिकारी बनना चाहती थी लेकिन अब वे वैश्विक नेता के रूप में नेतृत्व करेगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के इस चुनाव में जीत के मतों का अंतर बहुत कम रहेगा। काल दर्शन के हिसाब से परमात्मा उन्हें स्थापित करने जा रहा है, जो समूचे विश्व के लिए अच्छा समय, शांति वाला रहेगा।