हरदा जिले में उर्वरक व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सहकारी विपणन संघ की विपणन समिति - श्री बालाजी क्रय विक्रय विपणन सहकारी समिति मर्या. खिरकिया का उपकेन्द्र श्री बालाजी क्रय विक्रय विपणन सहकारी समिति कृषि उपज मंडी समिति सिराली में प्रांरभ किया गया है। उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव ने किसानों से अनुरोध किया है कि श्री बालाजी क्रय विक्रय विपणन सहकारी समिति मर्या. सिराली से उर्वरक क्रय कर सकते है।