किसानों की मांग पर गांव में ही किया गया यूरिया का वितरण

नर्मदापुरम l जनसुनवाई में इटारसी तहसील के ग्राम घाटली के किसानों ने आवेदन देकर मांग की थी कि उन्हें यूरिया खाद लेने के लिए लोहारिया सोसायटी में जाना पड़ता है जिससे उन्हें दिक्क्तों का सामना करना पडता है क्योंकि कई बार यूरिया खाद की जानकारी उन्हें नहीं मिल पाती है। घाटली के ग्रामीणों ने कलेक्टर सोनिया मीना एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री टी प्रतीक राव से मांग की थी की उन्हें अपने ग्राम घाटली में ही यूरिया खाद का वितरण किया जाए। तत्संबंध में व्यवस्था बनाई जाए। किसानों की मांग पर कलेक्टर के निर्देशानुसार डीआरसीएस श्री शिवम मिश्रा ने 06 नवंबर बुधवार को ग्राम घाटली में किसानों को यूरिया खाद वितरण करने की व्यवस्था बनाई। घाटली में किसानों को लगभग 20 टन यूरिया का वितरण तत्काल किया गया। यूरिया प्राप्त कर किसान काफी खुश हैं और उन्होंने कलेक्टर एवं डीआरसीएस श्री मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया।