टीकमगढ़ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम जतारा श्री शैलेन्द्र सिंह ने अनुविभाग राजस्व जतारा में विभिन्न स्थानों पर खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से संवाद करते हुये किसानों को उचित समय पर खाद्य प्राप्त हो एवं उचित मूल्य पर उन्हें आसानी से खाद उपलब्ध हो, इस संबंध में विपणन विभाग के कर्मचारियों को समुचित निर्देश दिये।
एसडीएम जतारा श्री सिंह ने वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने हेतु पर्याप्त दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को उनकी उपज का बोली नीलामी के माध्यम से समुचित मूल्य मिले संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।