झाबुआ l माही मुख्य बांध से इस वर्ष 22670 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बांध की कुल जल संग्रहण क्षमता 199.07 मि.घ.मी. है, जिसमें कुल उपयोगी जल क्षमता 135.60 मि.घ. मी. पानी सिंचाई एवं पेयजल हेतु उपलब्ध रहेगा। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार कार्यपालन यंत्री श्री विपिन पाटीदार जल संसाधन विभाग द्वारा माही मुख्य बांध की बांयी तट नहर एवं माही शाखा नहर से सिंचाई हेतु निर्धारित चक्र अनुसार सिंचाई हेतु नहरों के माध्यम से जल प्रदाय किया जायेगा एवं इस दौरान नहरों का सतत निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग की जायेगी। माही मुख्य बांध के गेट 08 नवम्बर 2024 से खोल दिये गये है अतः निर्धारित चक्रानुसार कृषकों को सिंचाई हेतु 10 नवम्बर 2024 से जल उपलब्ध कराया जायेगा।

          कृषकों से विशेष अनुरोध है कि नहरों से पानी को व्यर्थ न बहाएं एवं नहरों में कूड़ा-करकट फैलाकर पानी के प्रवाह को बाधित न करें तथा निर्धारित चक्र अनुसार ही सिंचाई हेतु पानी प्राप्त करें। नहरों के जलद्वारों को खोलने एवं बंद करने हेतु विभागीय कर्मचारी/चौकीदार अधिकृत है, जो नियत चक्रानुसार गेटों का संचालन सुनिश्चित करेंगे। अतः कृषकगणों से अपेक्षा है कि यह स्वयं जलद्वार न खोले एवं न ही बन्द करें।