आंवला फलबहार की नीलामी 20 नवम्बर को

खंडवा l शासकीय उद्यान रोपणी बोरगांव खुर्द विकासखण्ड खण्डवा में आंवला फलबहार की नीलामी 20 नवम्बर को दोपहर 2:30 बजे की जायेगी। उप संचालक उद्यानिकी ने बताया कि इसकी धरोहर राशि 10 हजार जमा कर नीलामी में भाग ले सकते है। नीलामी की शर्ते रोपणी के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।