भारतीय कपास निगम द्वारा की जा रही कपास की खरीदी

बड़वानी जिले में भारतीय कपास निगम द्वारा पंजीयन का कार्य बड़वानी, सेंधवा, अंजड़ एवं खेतिया मण्डी प्रांगण में प्रारंभ कर दिया गया है । किसान भाई पंजीयन हेतु आवश्याक दस्ताजवेज बी1, बी2, आधारकार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकापी एवं बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाकर अपना पंजीयन करा सकते है। उप संचालक कृषि श्री आरएल जामरे से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले की अंजड एवं खेतीया मंडी में प्रति सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को खरीदी किये जाने का प्रावधान है तथा बडवानी एवं सेंधवा मंडी में गुरूवार और शुक्रवार को खरीदी किये जाने का प्रावधान है । उन्होने बताया कि अंजड एवं खेतीया मंडी में 11 नवंबर से खरीदी प्रांरभ हो गई है जबकि बडवानी एवं सेंधवा मंडी में 14 नवंबर से खरीदी शुरू हो जावेगी। किसान भाई सी.सी.आई. में तत्काल पंजीयन करवाकर भी कपास का विक्रय कर सकते है। सी.सीआई. द्वारा तय निर्धारित मानक 8-12 प्रतिशत तक नमी मान्यय की जावेगी । किसान भाईयो से अपील की जाती है कि सी.सी.आई. के निर्धारित मानक अनुरूप मंडी में कपास लाने का प्रयास करें तथा सी.सी.आई. में अधिक से अधिक पंजीयन कराकर उचित मुल्य का लाभ लेवे। सीसीआई द्वारा न्यूनतम मूल्य रू 7221/- प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है ।