बुरहानपुर जिले में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली द्वारा विकसित गेहूँ की नवीनतम किस्म पूसा ओजस्वी (एचआई 1650) का बीज किसानों हेतु बुआई के लिए उपलब्ध है। कृषि विभाग उपसंचालक श्री एम. एस. देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह किस्म 115-120 दिन में पककर तैयार हो जाती है तथा इसका तना मोटा होने से गिरने की संभावना कम होती है। गेहूँ की बाली में 70-80 तक दाने होते है। जिसकी औसत उपज 60-80 क्विंटल प्रति हैक्टर तक होती है। यह किस्म पौष्टिकता के साथ-साथ चपाती के लिये उपयोगी है।