कृषि उपज मण्डी समिति में सी.सी.आई. केन्द्र पर प्रतिदिन कपास की खरीदी की जा रही

बड़वानी /कृषि उपज मंडी समिति बडवानी में सी.सी.आई केन्द्र द्वारा 25 नवंबर को प्रातः 11 बजे से प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन खरीदी की जावेगी। सप्ताह के प्रति शनिवार एवं रविवार अवकाश रहेगा। बडवानी मंडी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त किसान भाईयों से अपील की जाती है कि किसान भाई अपनी उपज को अधिक से अधिक मात्रा में केवल मंडी प्रांगण में ही लावे जिसे किसान भाईयों को उनकी उपज का सही मूल्य प्राप्त हो सकें ।