मंदसौर l उप संचालक कृषि कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्रीमति अदिति गर्ग के निर्देशानुसार जिला उपार्जन समिति द्वारा विभिन्न उपार्जन केन्द्रों के सेंपल का निरीक्षण किया गया । जिन केन्द्रों पर नान एफएक्यू क्वालिटी की सोयाबीन फसल की खरीदी की गई , उन्हे नोटिस जारी किया । एफएक्यू क्वालिटी की खरीदी हेतु चैतावनी दी गई ।  साथ ही कृषक भाईयों से अपील की गई हैं कि वे केवल एफएक्यू क्वालिटी की सोयाबीन ही उपार्जन केन्द्रों पर विक्रय हेतु लावें।