मंडला l अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मण्डला सोनल सिडाम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु संस्था के खरीदी प्रभारी , ऑपरेटर, कृषि, सहकारिता विभाग के अधिकारियों, पटवारी व ग्राम पंचायत के सचिवों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में तीन सदस्यीय दल को धान के गुणवत्ता की जांच/परीक्षण एवं उपार्जन केन्द्र के पर्यवेक्षण हेतु उपार्जन एजेंसी से नियुक्त सर्वेयरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं ऑपरेटरों को उपार्जन केन्द्र पर आवश्यक भौतिक (टेबल, कुर्सी, तिरपाल, मास्चर मीटर, बड़ापंखा, परखी, ग्रेडिंग मशीन, एफएक्यू मापदण्ड, फ्लेक्स, बैनर, तिरपाल, कवर, अग्निशमन यंत्र, रेत बाल्टियां, फस्टएड बॉक्स, पेयजल, शौचालय) एवं मानव संसाधन (हम्माल, तुलावटी, सर्वेयर) उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।