मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया

मंडला l कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर सिंह गहलोत का मंगलवार को सर्किटहाउस मंडला में अल्प प्रवास हुआ। प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम ने राज्यपाल श्री गहलोत को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम सहित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।