आधुनिक तकनीकि से टमाटरों की बढ़ी पैदावार, अनिल कुशवाहा की आय में हुई वृद्धि

छतरपुर जिले के महाराजपुर निवासी कृषक अनिल कुमार कुशवाहा पूर्व में परंपरागत कृषि फसलें लेते थे, जिससे उन्हें प्रति हेक्टेयर में लगभग 1.5 तक की आय प्राप्त होती थी। जब इन्होंने उद्यानिकी विभाग छतरपुर से संपर्क किया तो इन्हें तकनीकि सलाह एवं मार्गदर्शन दिया गया। जिसके बाद कृषक ने 8 अगस्त को 1 हेक्टेवयर में टमाटर की फसल लगाई। दिवाली के समय कृषक के द्वारा लगाई गई टमाटर की फसल का उत्पादन अच्छा हुआ एवं कृषक को महाराजपुर मंडी में टमाटर का भाव 60 रुपए प्रति किलो तक मिला एवं लगातार कृषक को अच्छा भाव मिल रहा है।
कृषक को टमाटर की फसल 1 हेक्टेयर में लगाने के लिए प्रारंभ में टमाटर के पौधे 40 हजार, खाद 80 हजार, मल्चिंग 22 हजार, दवाईयां 50 हजार, तार बांस 40 हजार, ड्रिप 70 हजार इस प्रकार लगभग कुल 3 लाख रुपए का खर्च आया।
कृषक ने उद्यानिकी विभाग से ड्रिप एवं मल्चिंग अनुदान पर प्राप्त किया था एवं अटल भू-जल अंतर्गत सब्जी क्षेत्र विस्तार का लाभ भी कृषक को दिया गया है। प्रारंभ से ही कृषक को प्रतिदिन 20 से 30 क्रेट्स टमाटर का उत्पादन मिलता रहा।
कृषक ने बताया कि उसके द्वारा लगभग 900 क्रेट्स तक टमाटर बेचा गया है। यदि औसत 1100 रूपये प्रति क्रेट्स का भी भाव मान ले तो कृषक द्वारा वर्तमान तक 9 लाख रुपए से भी अधिक का टमाटर बेचा गया है। आगे भी लगभग 3 लाख का उत्पादन होने की संभावना है। अनिल अब अन्य किसानों को प्रेरित करने के साथ ही आधुनिक तकनीकि के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।