किसानों को सुगमतापूर्वक मिल रहा है उर्वरक

रतलाम जिले में शासन प्रशासन द्वारा सुगमतापूर्वक उर्वरक की उपलब्धता किसानों के लिए सुनिश्चित की गई है। जिले में 4582 मैट्रिक टन यूरिया, 1180 मैट्रिक टन डी.ए.पी., 1976 मैट्रिक टन कॉम्पलेक्स तथा 1762 मैट्रिक टन पोटाश उपलब्ध है। जिले को लगातार रेलवे रैक के माध्यम से उर्वरक प्राप्त हो रहा है।
उपसंचालक किसान कल्याण कृषि विकास विभाग श्रीमती नीलमसिंह चौहान ने बताया कि श्रीराम फर्टिलाईजर एण्ड केमिकल लिमिटैड से 550 मैट्रिक टन तथा ईफको लिमि. से 1000 मैट्रिक टन लगभग 2 दिन में अतिरिक्त प्राप्त हो रहा है। इसी प्रकार ईफको लिमिटेड का डी.ए.पी. 1450 मैट्रिक टन भी अतिरिक्त प्राप्त हो रहा है। श्रीमती चौहान ने बताया कि गेहू फसल में संतुलित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करने के लिये डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक सबसे अच्छा विकल्प है। बाजार में एनपीके विभिन्न विकल्प 12:32:16, 10:26:26 एवं 16:16:16 के साथ 20:20:00:13 के नाम से उपलब्ध है।किसान बुआई के समय एनपीके से फसलो में संतुलित मात्रा में पोषक तत्व आधार रूप से पौधो को उपलब्ध हो जाते है। इसके उपयोग से अलग से अन्य उर्वरक की मात्रा देने की आवश्यकता नहीं होती है। संतुलित उर्वरक के उपयोग से उत्पादन लागत में कमी होती है और साथ ही उत्पादकता में वृद्धि होती है। किसान डीएपी उर्वरक के स्थान पर एनपीके उर्वरक का उपयोग करें। भारत सरकार द्वारा मिट्टी का स्वास्थ्य अच्छा रहे एवं वातावरण प्रदूषित न हों को ध्यान में रखकर नेनो यूरिया एवं नेनो डीएपी की सलाह दी जाती है। इसके लिये किसान भाईयो को यह भी सलाह है कि गेहूं फसल में दूसरी एवं तीसरी सिंचाई में दानेदार यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया (तरल) का उपयोग करें। इससे कृषि में लागत भी कम होगी और उत्पादन में अपेक्षाकृत वृद्धि होगी।