ग्वालियर l किसानों को सुविधाजनक तरीके से खाद (रासायनिक उर्वरक) उपलब्ध कराने के लिये जिले की तीन प्राथमिक सहकारी संस्थाओं को नजदीकी संस्थाओं से जुड़े किसानों को खाद विक्रय के लिए अधिकृत किया गया है। इन संस्थाओं से जुड़े किसानों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की गई है। 

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि खाद विक्रय केन्द्र प्राथमिक सहकारी संस्था अमरौल से अब बनवार संस्था से जुड़े किसान खाद प्राप्त कर सकेंगे। इसी तरह खाद विक्रय केन्द्र प्राथमिक सहकारी समिति जड़ेरुआकला से जमाहर संस्था के किसान और खाद विक्रय केन्द्र प्राथमिक सहकारी समिति आंतरी से बिलौआ संस्था के किसान खाद खरीद सकेंगे।