बुरहानपुर l उपसंचालक कृषि श्री एम. एस. देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में यूरिया का स्टॉक 4692 मीट्रिक टन, एनपीके 2881 मीट्रिक टन, एमओपी 3562 मीट्रिक टन तथा सिंगल सुपर फॉस्फेट 4051 मीट्रिक टन उपलब्ध है। उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता होकर किसानों को सतत रूप से वितरण किया जा रहा। जिले में खंडवा रैक पॉइंट से उर्वरकों की निरंतर आपूर्ति हो रही है, साथ ही बुरहानपुर रैक पाइंट से भी आज डीएपी उर्वकर 1155 मीट्रिक टन प्राप्त हुआ। जिसमें से 500 मीट्रिक टन सहकारी समितियों नेपानगर, बुरहानपुर को एवं तुकईथड़ मार्केटिंग फेडरेशन के नगद विक्रय केंद्रों को 250 मीट्रिक टन, एमपी एग्रो को 50 मीट्रिक टन एवं निजी विक्रेताओं को 355 मीट्रिक टन प्राप्त हुआ है। जिले में समस्त प्रकार के कुल 16395 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है।