कटनी - कृषकों की सुविधा एवं जिले में उर्वरक की उपलब्धता को सुनिश्चित करने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले के राजस्व अधिकारियों और कृषि विभाग के मैदानी अमले ने संयुक्त रूप से निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकान और गोदामों का औचक निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन कर रहे है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के दल द्वारा जिले के निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहां स्टाक की उपलब्धता, पीओएस मशीनों और उर्वरक विक्रय लाइसेंस सहित दुकान के बाहर उर्वरकों की दर सूची, बिल एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी, अवैध भण्डारण व परिवहन रोकने के लिए टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाये जाने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत ठोस वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।