हैप्पीसीडर यंत्र से फसल की बोनी करने कृषकों को किया जा रहा प्रेरित

कटनी - कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा पराली प्रबंधन को लेकर दिए गए निर्देशों के क्रम में कृषि विभाग के अधिकारी गांव- गांव जाकर किसानों को समझाइश दे रहे है कि जिले में पराली जलाना प्रतिबंधित है अतः खेतों में पराली न जलाये बल्कि इसका हैपीसीडर कृषि यंत्र के माध्यम से उचित प्रबंधन करें। इससे बोनी का खर्चा भी कम आता है और फसल भी अच्छी होती है। इसी क्रम में उप कलेक्टर श्री यादव के निर्देश के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा द्वारा ढीमरखेडा तहसील अंतर्गत ग्राम दशरमन के 300 एकड में तथा विकासखंड बहोरीबंद के पिपरिया पथराडी के 50 एकड़ में हैप्पीसीडर यंत्र के माध्यम से गेंहूं की बुबाई कराई जाकर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा उपस्थित कृषकों को खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों को आधुनिक तकनीक का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कृषकों को हैप्पीसीडर यंत्र की विस्तार से जानकारी प्रदाय की जाकर अवगत कराया गया कि हैप्पी सीडर ट्रैक्टर के साथ जुड़कर कार्य करने वाला ऐसा यंत्र है जो नरवाई की समस्या का निदान करने के साथ-साथ बुवाई भी करता है। ऐसे किसान धान की खेती के बाद गेंहू और चने की बुवाई करते है, उनके लिए यह अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने कहा हैप्पी सीडर धान अथवा अन्य किसी भी फसल के डंठल जिसे नरवाई कहा जाता है, उसे आसनी से छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिला देता है। इसके उपयोग से नरवाई को जलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे एक ओर पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण होता है वहीं दूसरी ओर मिट्टी के ऊपरी परत के उपयोगी जीवाणुओं के जीवन की रक्षा भी होती है। हैप्पी सीडर से नरवाई वाले खेत में सीधे गेंहू, चने अथवा अन्य फसल की बोनी की जा सकती है। इसके उपयोग से किसान को नरवाई की झंझट से मुक्ति मिलती है। जो नरवाई किसान के लिए समस्या है, उसे हैप्पी सीडर खाद के रूप में बदलकर वरदान बना देता है। उन्होंने बताया शासन की योजनाओं के तहत किसान सुपरसीडर/हैप्पीसीडर कृषि अभियांत्रिकी बेवसाइट dbt.mpdage.org पर जाकर किसान ऑन डिमाण्ड आवेदन कर सकते हैं। यंत्र खरीदने पर अधिकतम 40 प्रतिशत अनुदान प्रदाय किया जाता है। सुपर सीडर सामान्य तौर पर 1 घंटे में एक एकड़ में खेत की नरवाई नष्ट करने के साथ बुवाई कर देता है। गेंहू के बाद जिन क्षेत्रों में मूंग की खेती की जाती है वहां भी सुपर सीडर बहुत उपयोगी है। हॉर्वेस्टर से कटाई के बाद गेंहू के शेष बचे डंठल को आसानी से मिट्टी में मिलाकर सुपर सीडर सीडड्रिल मूंग की बुवाई कर देता है । हैप्पी सीडर के उपयोग से जुताई का खर्च बच जाता है। नरवाई नष्ट करने, जुताई बुवाई सभी कार्य एक साथ हो जाने से खेती की लागत कम आती है एवं समय की बचत होती है।