जबलपुर l कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उर्वरक, धान उपार्जन और पराली प्रबंधन पर चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये गये। बैठक में डीएपी, एनपीके एवं यूरिया उर्वरक की उपलब्‍धता पर चर्चा की गई। इसके साथ ही धान खरीदी के लिए बनाये गये उपार्जन केन्द्रों की जानकारी दी गई। बैठक में विशेष रूप से पराली प्रबंधन पर चर्चा हुई जिसमें कहा गया कि वैज्ञानिक उपायों से पराली का प्रबंधन किया जाये। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कृषि अधिकारियों को पराली प्रबंधन के लिए हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर जैसे कृषि यंत्रों को कस्टम हायरिंग सेंटर्स में उपलब्ध कराने एवं इन यंत्रों के उपयोग से होने वाले लाभों के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। साथ ही कृषि विशेषज्ञों द्वारा पराली प्रबंधन के लिए बायो डायजेस्टर की जानकारी भी दी गई। इस दौरान धान उपार्जन के संबंध में चर्चा करते हुए कहा गया कि स्लॉट बुकिंग के बाद ही किसान उपार्जन केन्द्रों पर धान का बेचने के लिए लायें। बिना स्लॉट बुकिंग के धान का विक्रय करने पर कृषक का पंजीकरण निरस्त कर फसल क्रय न करने की चेतावनी दी गई। बैठक में किसानों ने बढ़े हुए बिजली बिल, खराब ट्रांसफार्मर को समय पर बदलने, अलग-अलग उपार्जन केन्द्रों में तुलाई में भिन्नता संबंधी समाधान करने का आग्रह किया। किसानों ने ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर कृषि करने, नहर संबंधी समस्या समाधान करने और मटर महोत्सव के आयोजन करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह सहित कृषि अधिकारी व किसान प्रतिनिधि मौजूद थे।