कृषि विभाग के संयुक्त दल द्वारा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण

छिंदवाडा़ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम छिंदवाडा श्री सुधीर जैन, अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिंदवाडा श्री नीलकंठ पटवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती श्रध्दा डेहरिया के द्वारा मेसर्स मोतीलाल सुबोध कुमार जैन छिंदवाडा, मेसर्स पारस कृषि केन्द्र छिंदवाडा उर्वरक विक्रेताओ के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर, बिलबुक, पीओएस मशीन में उपलब्ध उर्वरक स्टॉक एवं भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरक स्टॉक का अवलोकन किया गया। प्रतिष्ठान में उपस्थित कृषकों से यूरिया उर्वरक खरीदी के बारे में जानकारी ली गई तथा बिलों की जॉंच की गई। मेसर्स मोतीलाल सुबोध कुमार जैन छिंदवाडा, मेसर्स पारस कृषि केन्द्र छिंदवाडा के गोदाम में भंडारित उर्वरकों की भी सघन जॉंच की गई। उर्वरक विक्रेताओं को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर उर्वरक विक्रय करने एवं सभी उर्वरकों की विक्रय दर प्रतिष्ठानों में चस्पा करने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम छिंदवाडा श्री सुधीर जैन एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम सारना के मेसर्स अनुश्री एग्रो इंटरप्राईजेस एवं मेसर्स श्री सांई कृषि सेवा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेसर्स अनुश्री एग्रो इंटरप्राईजेस एवं मेसर्स श्री सांई कृषि सेवा केन्द्रों में रिकार्ड संधारण में कमियॉं पाई जाने पर नोटिस जारी किया गया।