छिन्द‌वाड़ा‌ उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो का फिल्ड पर जाकर अवलोकन किया गया। उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा पांढुर्ना जिले में संतरा फसल में अन्तरवर्तीय फसल के रूप में अरहर, गेहूं एवं चना की खेती का अवलोकन किया गया। उपसंचालक कृषि द्वारा मैदानी अधिकारियों के साथ बोरगांव के प्रगतिशील किसान श्री नरेन्द्र ठाकरे के खेत में पहुचकर उनके द्वारा किये जा रहे नवाचार एवं  जिवामृत यूनिट,  वर्मी उम्पोस्ट यूनिट, पशुपालन, सौर ऊर्जा यूनिट एवं संतरा फसल की खेती का निरिक्षण किया गया। उपसंचालक कृषि द्वारा कृषक श्री नरेन्द्र ठाकरे द्वारा किये जा रहे नवाचार एवं जैविक खेती की सराहना की गई एवं जिले के सभी किसानों से अपील की गई कि इस तरह नवाचार  एवं जैविक खेती को अपनाकर प्रति इकाई क्षेत्रफल में अधिक से अधिक लाभ पाएं l 

 नांदनवाडी़ के  कृषक विरेन्द्र कुमरे के खेत में पहुचकर गाजर फसल का निरीक्षण किया गया साथ ही ग्राम अंबाड़ा के कृषक श्री सुखदेव के खेत में पहुंचकर आलू, पेपरीका मिर्च ,कपासआदि फसलो का निरीक्षण किया गया।

निरिक्षण के दौरान सहायक संचालक कृषि श्री दीपक चौरासिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सुनील गजभिये, बरिष्ठ उद्यान अधिगत श्री सिद्धार्थ दुपारे, कृषि विस्तार अधिकारी श्री विनोद लोखंडे ,पंकज परिकर, कृषक विजेश  आदि उपस्थित रहे।