उर्वरक के लिए किसान भाई भ्रमित न हो

दतिया / उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया श्री राजीव वशिष्ठ ने किसान भाइयों से अपील है कि दतिया जिले में रबी वर्ष 2024-25 की फसलों की बोनी हेतु पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। साथ ही किसानों को रबी फसलों की बोनी हेतु सुगमता पूर्वक उर्वरक का वितरण मैदानी अमले की सतत निगरानी में कराया जा रहा है। जिले केा 100 मैट्रिक टन डीएपी षिवुपरी रेक पॉईंट से 400 मैट्रिक टन डीएपी डबरा रेक पॉईंट से प्राप्त हो रहा है। अतिशीघ्र दतिया रेक पॉईंट पर डीएपी की जम्बो रेक प्राप्त हो रही है। जिससे जिले के किसानों केा 2600 मैट्रिक टन डीएपी रबी फसलों की बोनी हेतु प्राप्त हो रहा है। जिले के समस्त किसान भाईयों से अपील है कि खाद के संबध में कोई भी किसान भाई किसी भी प्रकार के भ्रम में न आएं एवं चिंता न करें। रबी फसलों की बोनी हेतु जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। किसान भाई टोकन के आधार पर डीएपी प्राप्त कर बोनी का कार्य संपन्न करें।