झाबुआ l मार्कफेड डबललॉक केंद्र झाबुआ, मेघनगर,मार्केटिंग संस्था थांदला में उर्वरक एवं सोयाबीन उपार्जन केंद्र का भ्रमण उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत द्वारा किया गया। भ्रमण के दौरान थांदला मार्केटिंग संस्था में नगद विक्रय हेतु यूरिया खत्म पाए जाने पर तत्काल डबललॉक मेघनगर से प्राप्त कर वितरण कराने के लिए संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया। साथ ही डबललॉक केंद्र झाबुआ एवं मेघनगर में स्टॉक पाया गया। आने वाले किसानों को कोई दिक्कत न रहे, पात्रता अनुरूप नगद में उर्वरक विक्रय करने हेतु केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान श्री एच एस चौहान सहायक संचालक कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री प्रकाश बामनिया मेघनगर, श्री जी आर चौहान थांदला आदि उपस्थित रहे।