आत्मा’ गवर्निंग बोर्ड की बैठक संपन्न

डिंडौरी कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आत्मा (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अमिकरण) गवर्निंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, आत्मा प्रोजेक्ट संचालक सुश्री नेहा धूरिया, उपसंचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया, एलडीएम श्री रविशंकर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आत्मा के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि आत्मा के तहत 34 घटकों पर कार्य किया जा रहा है। आत्मा के तहत कृषकों को कृषि में उत्पादन बढ़ाने के लिए अलग-अलग कार्ययोजना में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से शोध कार्यो, नवाचार को प्रोत्साहित कर फसल गुणवत्ता व उत्पादन वृद्धि के लिए कृषकों को जागरूक कर रहे है। दिसम्बर माह में आत्मा का स्टॉफ टूर हैदराबाद के लिए प्रस्तावित है, वहीं दिसम्बर माह में ही कृषक प्रशिक्षण के लिए राज्य के बाहर एवं राज्य में कृषकों का चयन कर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कृषकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। जिसमें रायपुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर आए ग्राम मानपुर, समनापुर के कृषक श्री लाल सिंह ने बताया कि रायपुर में उन्होंने धान की पैदावार बढ़ाने के तरीके, धान की प्रजातियों, अंतरवर्ती फसल, सब्जी उत्पादन, वर्मीकम्पोस्ट आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने समूह क्षमता विकास प्रशिक्षण, जैविक खेती, एमपी किसान पोर्टल, किसान मेला, पूसाडीकम्पोजर, नरवाई प्रबंधन, एसआरआई पद्धति से धान उत्पादन, कृषि में नवाचार आदि की जानकारी ली। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कृषक प्रशिक्षण के लिए कृषकों के चयन, अंतरवर्ती कृषि, जैविक कृषि सहित अन्य आत्मा के तहत संचालित गतिविधियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कृषकों को नई तकनीक के लिए जागरूक करने एवं नवाचार प्रोत्साहन के लिए निर्देश दिए।