खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

डिडौरी कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबु देवांगन, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए के श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने धान उपार्जन के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि 2300 रूपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 2 दिसंबर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। जिसके लिए 21 उपार्जन केन्द्रों की स्थापना की गई है एवं 6 केन्द्र प्रस्तावित हैं। धान उपार्जन के लिए 19 सितंबर से 14 अक्टूबर के मध्य पंजीयन किया गया। जिसमें 24091 किसानों ने पंजीयन किया। उपार्जन के लिए आजीविका मिशन, सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग, उपार्जन केन्द्र प्रभारी, मिलर, ट्रांसपोर्टर सहित संबंधितों ने आवश्यक तैयारियां की हैं। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने उपार्जन के मुद्दों की जानकारी ली। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्था, नापतौल विभाग की कार्यवाही, उपकरणों का कैलिब्रेशन एवं प्रमाणीकरण, भंडारण व्यवस्था, परिवहन आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था, शीत ऋतु के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें। भंडारण में वेयरहाउस के भराव पर सतत निगरानी रखते हुए आवश्यकतानुसार अन्य भंडारण व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करें। उपार्जन के दौरान तौल व्यवस्था उचित रूप से सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने उपार्जन केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में समस्त एसडीएम को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्र में उपार्जन के दौरान केन्द्र प्रभारी सभी व्यवस्थाओं को उचित रूप से संचालित करें।