निजी एवं शासकीय वर्ग की दुकानों के निरीक्षण पर पहुंचा जिला स्तरीय दल

बालाघाट कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशन एवं कृषि उपसंचालक श्री राजेश कुमार खोबरागडे के मार्गदर्शन में जिले में उर्वरक निरीक्षकों द्वारा रबी सीजन में उर्वरक के भण्डारण, वितरण की जांच के लिये सघन अभियान के तहत निजी एवं शासकीय दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत गुरुवार को दल एमपी एग्रो बालाघाट के गोदाम का निरीक्षण किया गया तथा उर्वरक के पीओएस मशीन में उल्लेखित मात्रा तथा गोदाम मे भण्डारित मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके साथ ही साथ मेसर्स शिवशक्ति कृषि केन्द्र मोहझरी, पारधी ट्रेडर्स किरनापुर, कन्हैयालाल रूसिया वारासिवनी एवं गायत्री ट्रेडर्स आरंभा का भी औचक निरीक्षण सुनिश्चित किया गया। विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण में फार्मर फ्यूचर बायोटेक गर्रा, दमाहे कृषि केन्द्र बालाघाट, नगपुरे कृषि केन्द्र कोसमी, कृषि केन्द्र मोहगांव, आकांक्षा कृषि केन्द्र, डेविड कृषि केन्द्र, गायत्री ट्रेडर्स एवं मार्कफेड गोदाम कटंगी, गहाने कृषि केन्द्र महकेपार का निरीक्षण कर जिले के कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों से 65 के बीज, 27 के उर्वरक एवं 6 कीटनाशक के नमूने एकत्रित कर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजा गया।कृषि आदान विक्रेताओं को किसान भाईयों को उच्च गुणवत्तापूर्ण बीज एवं खाद उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित कर कृषि आदान उर्वरक विक्रेताओं को नियमानुसार शासन द्वारा निर्धारित दरों पर उर्वरक विक्रय करने के लिये कहा गया। साथ ही कृषि विभाग द्वारा कृषकों से अपील की गई कि कोई भी कृषि आदान सामग्री क्रय कर आदान विक्रेता से पक्का बिल अवश्य ले।