बीजोत्पादक समितियां उद्यानिकी फसलों के बीजोत्पादन के क्षेत्र में आगे आए- कलेक्टर सुश्री बाफना

शाजापुर जिले में उद्यानिकी फसलों का रकबा निरंतर बढ़ रहा है। इसलिए बीजोत्पादक समितियां उद्यानिकी फसलों के बीजोत्पादन के लिए आगे आएं। यह बात कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज जिले की बीजोत्पादक समितियों एवं बीज प्रमाणीकरण अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई बैठक में कही।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने जिले में रबी एवं खरीफ फसलों के लिए बीजोत्पादन कर रही समितियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर बीजोत्पादन, प्रमाणीकरण तथा वितरण की जानकारी ली। साथ ही कलेक्टर ने बीजोत्पादन में आ रही समस्याओं के बारे में भी पूछा। समितियों के प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान में बीजोत्पादन के लिए स्थानीय बाजार से कर्ज लेना पड़ता है, जिसकी ब्याज दरें अत्यधिक होती है, अत: उन्हें भी बीजोत्पादन के लिए बैंको से ऋण की सुविधा प्राप्त हो। कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में बैंको से चर्चा की जाएगी। साथ ही समितियों के प्रतिनिधियों ने अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव एवं उद्यानिकी श्री मनीष चौहान सहित बीजोत्पादक समितियों एवं बीज प्रमाणीकरण व बीज निगम के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।