अनूपपुर l कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यालय में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, कृषि समिति के सभापति श्री रामजी रिन्कू मिश्रा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. एस.के. पांडेय, उप संचालक कृषि श्री एन.डी. गुप्ता, सहायक संचालक उद्यान श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया श्री अजीत नाम्बियार सहित जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। 

सहायक संचालक उद्यान द्वारा कार्यशाला की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया गया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना शासन की अनूठी योजना है, उद्यानिकी विस्तार हेतु किसानों कोे सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने अनूपपुर जिले में उद्यानिकी के क्षेत्र में और अधिक विस्तार एवं उद्यानिकी फसल से किस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा लाभ अर्जित कर सकते हैं, के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप संचालक कृषि ने किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज एवं उर्वरक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में फल एवं सब्जियों का प्रोसेसिंग से कैसे फायदा हो सकता है। उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। इसी प्रकार जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा किसानों को बैंक से मिलने वाले ऋण एवं सब्सिडी के संबंध में विधिवत जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिक द्वारा कृषकों से वैज्ञानिक संस्थानों से जुड़ने तथा वैज्ञानिक पद्धति से फल एवं सब्जी उत्पादन करने की जानकारी दी गई। 

कार्यशाला में प्रेजेंटेशन के माध्यम से उद्यानिकी विभाग से संबंधित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं किसानों से भी बेहतर कार्य करने हेतु सुझाव मांगा गया। इस दौरान जिले में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से सब्जी एवं फलों के उत्पादन करने वाले अग्रणी किसानों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया।