धान उपार्जन केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं रहें चाक चौबंद

अनूपपुर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार जिले के सभी उपार्जन केंद्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उपार्जन केन्द्रों की सभी व्यवस्थाओं का खाद्य विभाग के अधिकारी स्वयं भौतिक रूप से सत्यापन करना सुनिश्चित करें। सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्र में विद्युत कनेक्शन, कंप्यूटर व्यवस्था, यूपीएस एवं इनवर्टर, किसानों के लिए पेयजल, बैठक व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न सुविधाएं, धान की खरीदी हेतु धान की गुणवत्ता सहित शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप धान उपार्जन कार्य किया जाए। उपार्जन केन्द्र में व्यवस्थित रूप से बैनर लगाया जाए, जिसमें उपार्जन से संबंधित जानकारी लिखी होनी चाहिए। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में खरीफ उपार्जन वर्ष 2024-25 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर ने नोडल अधिकारी एवं समिति प्रबंधक को पर्याप्त मात्रा में तिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे बारिश से अनाज को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने समिति प्रबंधक को अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि धान उपार्जन के स्टॉक का वेरिफिकेशन प्रतिदिन हो तथा नोडल अधिकारी धान खरीदी के प्रारंभ से अंत तक केंद्र पर ही उपस्थित रहें तथा उपार्जन केंद्र में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो तुरन्त डीएसओ को समस्या से अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए। जिससे समय रहते समस्या का निराकरण हो सके।
बैठक में कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र पर स्कंध के भंडारण की व्यवस्था, अनाज के व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने हेतु उचित व्यवस्था, उपार्जन केन्द्र परिसर की बाउण्ड्रीवाल एवं प्रवेश/निकास द्वार की बेहतर व्यवस्था, धान की गुणवत्ता परीक्षण हेतु उपकरण की उपलब्धता सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।