अनूपपुर l जनता ने जिस विश्वास के साथ अपना मत देकर मुझे विजयी बनाया है। उसी विश्वास के साथ क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर मेरे द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। अल्प समय में ही अनेक विकास कार्यों की सौगातें प्राप्त हुई हैं। न केवल कोतमा विधानसभा बल्कि जिले के विकास के लिए भी हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत जर्राटोला में सहस्त्रबाहु मंगल भवन लागत 01 करोड़ के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 

इस अवसर पर एसडीएम कोतमा श्री अजीत तिर्की, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, जिला पंचायत के कृषि स्थाई समिति के सभापति श्री रामजी रिन्कू मिश्रा, जनपद पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऊषा किरण गुप्ता, सरपंच जर्राटोला श्रीमती हमेनवती सिंह, श्री प्रेमचंद्र यादव, श्री रामसुख जायसवाल, श्री रामजी त्रिपाठी, श्री पुरुषोत्तम साहू, श्री जीवन साहू, श्री लक्ष्मी चौधरी, जनपद सदस्य श्रीमती उर्मिला पाव, आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री अमर साय, श्री देवेन्द्र जायसवाल, श्री सुनील उपाध्याय, श्री राजेश जायसवाल, श्री ज्ञानचंद्र जायसवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक पात्रताधारी को सीधे हितलाभ प्रदाय किया जा रहा है। किसानों के कल्याण के लिए सरकार बिना ब्याज का ऋण देने के साथ ही उन्हें सहायता राशि भी उनके खातों में अंतरित कर रही है। उन्होंने इस अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के संदर्भ में भी जानकारी दी। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि स्थानीय मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र में स्वीकृत किए गए भवन निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों के संदर्भ में भी जानकारी देते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नही होगी। नागरिक सुविधाओं के वृद्धि के लिए लगातार कार्य किए जाएंगे।