नीमच l प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) अन्तर्गत 29 नवम्‍बर 2024 को कृषि विज्ञान केन्द्रजिला-नीमच में जिला आधारित प्रोडक्ट कान्क्लेव (धनियाअश्वगंधालहसूनप्याजसंतरा आदी) आयोजित की गई।

         कार्यक्रम में सर्वप्रथम उद्यानिकी विभाग के उप संचालक उद्यान अतर सिंह कन्नौजी ने पीएम-एफएमई योजना जानकारी दी एवं युवाओं को पीएम-एफएमई योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्‍होने वर्तमान में संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.सी.पी.पचोरी ने धनियाअश्वगंधालहसूनप्याजसंतरा आदि उत्पादों में वृद्धि करने हेतु कृषक उद्यमियों को खाद्य प्रंसस्करण इकाइयॉं स्थापित करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डा.पी.एस. नरूका ने कृषकउद्यमियों को मार्केटिंगब्रांडिंगकच्चें माल की बाजार में उपलब्धता के बारे में बताया।

     डा.शिल्पी वर्मा ने खाद्य प्रसंस्करण हेतु आवश्यक रजिस्ट्रेशन प्रयुक्त मशीनरी एवं प्रसंस्करण में आने वाली समस्याओं के निराकरण के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई। डा.जे.पी.सिंह ने खाद्य प्रसंस्करण इकाईया स्थापित करने हेतु प्रेरित किया और मृदा परीक्षणजैविकप्राकृतिक खेतीफसल चक्र आदि के बारे में जानकारी दी। डा.श्यामसिंह सारंगदेवोत ने फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं बीमारियों का जैविक तकनीक से प्रबन्धन एवं उपचार के बारे में बताया।

     एलडीएम श्री सत्येन्द्र शर्माने बैंक ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया बताई। जिला रिसार्स पर्सन श्री सुभाषचन्द्र शर्मा ने पीएम-एफएमई योजना तहत डीपीआर तैयार करने एवं बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में श्री विदेश वसुनियाने आभार व्यक्त किया।