सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी शुक्रवार को पीएम आवास कॉलोनी उतैली में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा में शामिल हुई। राज्यमंत्री ने कथा स्थल पहुंचकर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप का मंत्रोचार के साथ पूजन-अर्चन किया तथा व्यास पीठ पर विराजमान प्रयागराज धाम की कथा वाचिका साध्वी सोनामिका शास्त्री से कथा का प्रसाद ग्रहण किया। तदुपरांत राज्यमंत्री ने अन्य श्रोताओं के बीच जमीन पर बैठकर 5वें दिन की कथा में साध्वी देवी के मुखार बिन्द से भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं पर आधारित प्रसंगों के प्रवचनों को ध्यानपूर्वक श्रवण किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद भगवती प्रसाद पाण्डेय, रामनयन सिंह, मनीष तिवारी, बिटलू सिंह धनखेर, बिपिन तिवारी खम्हरिया, संजय अग्रवाल, धर्मेन्द्र अग्निहोत्री, सुभाष पाण्डेय, राजीव नयन शुक्ला, सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी, अनुज मिश्रा, श्याम जी तिवारी, पुरूषोत्तम गौतम, उमेश द्विवेदी सहित बडी संख्या में गणमान्य जन तथा कॉलोनी वासी श्रोतागण उपस्थित रहे।