कृषक उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर उर्वरक प्राप्त करें

सतना l उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मनोज कश्यप ने बताया कि रबी सीजन वर्ष 2024-25 को दृष्टिगत रखते हुये सतना एवं मैहर जिले में उर्वरकों की मांग एवं आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है ताकि कृषकों को आसानी से विभिन्न प्रकार के उर्वरक उपलब्ध हो तथा बोनी का कार्य समय पर संपादित किया जा सके। इसके लिए इण्डियन पोटास लिमिटेड एवं पारादीप फास्फेट लिमि से डी.ए.पी. उर्वरक मात्रा 2085 मे.टन एवं ए.पी.एस. 20ः20ः0ः13 उर्वरक मात्रा 2017 मे.टन रैक प्लान मैहर एवं सतना जिले हेतु प्रस्तावित था जिसमें से डीएपी उर्वरक मात्रा 512 मे. टन एवं ए. पी. एस. 20ः20ः0ः13 उर्वरक मात्रा 554 मे.टन जिले के सहकारी एवं निजी क्षेत्रों में भण्डारित कराई जा चुकी है। जिसका वितरण कृषकों को नियमानुसार निरंतर किया जा रहा है। आगामी दिवस में जिले में सुविधा अनुसार उर्वरकों के रैक लगते रहेंगे व कृषकों को आवश्यकतानुसार खाद मिलती रहेंगी। किसान भाइयों से अपील की है कि अपने नजदीकी डबल लॉक के उर्वरक विक्रय केन्द्रों, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (पैक्स) एवं निजी लायसेन्सधारी विक्रेताओं से उर्वरक क्रय कर प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसान भाई आवश्यक दस्तावेज के साथ ही विक्रय केन्द्रों पर उर्वरक प्राप्त करें व निजी उर्वरक विक्रेताओं से पक्की रसीद अवश्य प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अपने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।