पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हैः- उप संचालक कृषि

सिंगरौली / उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय के द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले में वर्तमान समय में 4405 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि जिले में यूरिया 2684 मीट्रिक टन, तथा डी.ए.पी. 1507 मीट्रिक टन, एन.पी.के (काम्प्लेक्स) 27 मीट्रिक टन एवं एस.एस.पी. 187 मीट्रिक टन उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि रबी सीजन में 1 अक्टूबर से 28 नवंबर तक 2259 मीट्रिक टन उर्वरक का विक्रय जिले के किसानों को किया जा चुका है । इसमें यूरिया 1128 मीट्रिक टन, डी.ए.पी. 427 मीट्रिक टन, एन.पी.के (काम्प्लेक्स) 683 मीट्रिक टन एवं एस.एस.पी. 21 मीट्रिक टन उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराया गया है ।रबी सीजन में आज दिनांक तक जिले को 6664 मीट्रिक टन उर्वरक प्राप्त हुआ है।उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध होकर किसानों को प्रदाय किया जा रहा है जिले में उर्वरक की कोई समस्या नहीं है।