बड़वानी /प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत गतिविधि कैलेण्डर वर्ष 2024-25 में जिला आधारित अदरक प्रोडक्ट कॉन्क्लेव सह किसान सम्मेलन एवं संगोष्ठि का आयोजन 29 नवंबर को होटल जैन श्री फॉर सीजन परिसर बड़वानी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्री पी.सी. गंगारेकर, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी बड़वानी द्वारा पीएमएफएमई योजना की जानकारी, श्री एच.आर. यादव, मार्केटिंग मेनेजर, ओसिस फूड प्रोसेसिंग सिस्टम इंदौर द्वारा उद्यानिकी फसलों की प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, ब्रांडिंग की जानकारी एवं लीड बैंक मेनेजर द्वारा लोल प्रोसेस के बारे में जानकारी दी गई। श्री नन्दु नागोर कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि बड़वानी, श्री बद्री कोटवाल सांसद प्रतिनिधि एवं उद्यानिकी अधिकारी, कर्मचारी, उद्यमी/कृषक उपस्थित रहे।