नन्ही खुशियां कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा

ग्वालियर के होटल रामया में म.प्र.के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक नईदुनिया द्वारा इवेंट 'नन्ही ख़ुशियाँ' बच्चों को प्रमोट करने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्वालियर- दक्षिण से विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम में भाग लेने आए बच्चों को प्रोत्साहित किया। प्रारंभ में अतिथि मंत्री श्री कुशवाहा का समाचार प्रबंधन की ओर से पुष्प कुछ से स्वागत किया गया। श्री कुशवाहा ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि "नई दुनिया" समाचार पत्र समाज में समय-समय पर सामाजिक सहभागिता के प्रकल्प आयोजित करता रहता है। इसी अनुक्रम में नन्हें बच्चों के मासूम चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए "नन्हीं ख़ुशियाँ" कार्यक्रम आयोजित किए जाने का यह सराहनीय प्रयास है। मंत्री श्री कुशवाह ने अपने संबोधन में समाज से आग्रह किया कि जब भी वे देश भ्रमण या तीर्थस्थान पर जाऐं तो ऐसे बच्चों को साथ ले जाएँ, इससे न केवल बच्चों के मुख पर मुस्कुराहट आएगी बल्कि ले जाने वालों को दोहरा पुण्य प्राप्त होगा। उन्हेंने कहा कि सामाजिक सहभागिता से ही हम नन्हें बच्चों को खुँशियां दे सकेंगे। समाचार पत्र के प्रबंधन एवं संपादक श्री वीरेंद्र तिवारी को "नन्ही खुशियां" कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि "नई दुनिया" समाचार पत्र समाज में समय-समय पर सामाजिक सहभागिता के प्रकल्प आयोजित करता रहता है। इसी अनुक्रम में नन्हें बच्चों के मासूम चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के कार्यक्रम करने के लिए साधुवाद देता हूँ। कार्यक्रम में इस अवसर पर सम्पांदक श्री वीरेन्द्र तिवारी, मार्केटिंग हेड श्री संजय राय, रामया होटल के संचालक श्री रामनिवास शर्मा सहित बच्चों के अभिभावक आदि मौजूद मौजूद रहे।