धान उपार्जन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज धान उपार्जन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें डिप्टी कलेक्टर व आपूर्ति नियंत्रक श्री कुलदीप परासर, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री संजय खरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि धान उपार्जन पारदर्शी व व्यवस्थित रूप से हो, इसके लिए सभी नोडल अधिकारियों को सतर्क रहकर निगरानी करना है। साथ ही कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे, कि उपार्जन केन्द्र पर पंजीकृत कृषको द्वारा स्लॉट बुक किये जाने के उपरान्त ही एफएक्यू गुणवत्ता की धान क्रय किया जावे। उपार्जन केन्द्र पर धान की साफ-सफाई के लिए छन्ना, पंखा, कृषको के लिए छाया व शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था हो। उन्हें निर्देशित किया गया कि वे निगरानी रखें कि उपार्जित किए गए धान की बोरियों पर उपार्जन केन्द्र का कोड क्रमांक एवं कृषक के कोड क्रमांक का टैग अवश्य लगा हो तथा उपार्जन नीति के निर्देशों के अनुरूप ही धान का उपार्जन हो। साथ ही समय-समय पर ई-उपार्जन पोर्टल पर प्रदर्शित धान की मात्रा एवं वेयरहाउस में भण्डारित धान की मात्रा का मिलान करेंगे एवं अंतर पाए जाने पर तत्काल जिला आपूर्ति नियंत्रक को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। नोडल अधिकारी प्रतिदिन उपार्जन केन्द्र पर उपस्थित होकर धान का नियमानुसार उपार्जन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान एमएसपी दर, उपार्जन केन्द्र, सर्वेयर के कार्यों, पोर्टल पर एंट्री, बारदाना चेक करने आदि विभिन्न गतिविधियां जो उपार्जन के दौरान की जाती है सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि दोबारा नोडल अधिकारियों की ट्रेनिंग आयोजित करें, क्योंकि वे इस कार्य में पारंगत हो जायें। साथ ही जो नोडल अधिकारी अनुपस्थित हैं उन्हें भी उपार्जन नीति के संबंध में जानकारी हो सके।