कलेक्टर ने नरवाई प्रबंधन सुपरसीडर से गेहूं की बुआई का प्रदर्शन देखा

विदिशा l कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने आज भ्रमण के दौरान ग्राम तिनसियाइ के कृषक श्री रविंद्र यादव जी के खेत पर पहुंच कर धान की नरवाई न जलाकर सुपर सीडर नामक कृषि यंत्र से गेहूं की सीधी बुआई के किए जा रहे प्रदर्शन का अवलोकन किया। यंत्र से बुआई की पूरी प्रक्रिया को समझकर उपस्थित कृषकों से अपील की कि आप लोग भी नरवाई ना जलाकर अपने खेतों में सुपर सीडर से बुवाई करें ।इस यंत्र से बुआई करने पर नरवाई नहीं जलानी पड़ती ,वातावरण प्रदूषित नहीं होता ,समय की बचत होती है और भूमि को भी जैविक खाद मिल जाते हैं। चूंकि किसी तकनीक को देखकर अच्छे से समझा जा सकता है अतः आज यहां मैने भी देखा और उपस्थित कृषकों ने भी देखा कि यह यंत्र जिले की आवश्यकता के अनुरूप है।उपयोग सभी लोग कर सकते हैं।