छिंदवाडा़ l इस वर्ष शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में उप संचालक कृषि एवं सहायक कृषि यंत्री के प्रयासों से नरवाई प्रबंधन/नरवाई मुक्त ग्राम योजना के अंतर्गत जिले में लगभग 100 सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर से 30 ग्रामों में लगभग 5000 एकड़ में मक्का/धान के बाद चना, सरसों एवं गेहूं की बिना नरवाई में आग लगाये सीधे बोनी की गई है । जिले में नरवाई प्रबंधन के इन प्रयासों के कारण पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नरवाई जलाने की घटनाओं में अत्यंत कमी आयी है । नरवाई प्रबंधन द्वारा मिट्टी के स्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण को सुधारा जा सकता है । भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसलिये उप संचालक कृषि श्री सिंह ने कहा कि किसानों का दायित्व है कि वे सभी अपने-अपने खेतों की मृदा का परीक्षण कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करें एवं अनुशंसा अनुसार अपने मृदा को स्वस्थ्य रखें ।