कटनी  - किसानों को सुगमता से उर्वरक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने सहित किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में किसान विपणन सहकारी समिति मर्यादित बड़वारा द्वारा कृषि उपज मंडी बरही में खाद विक्रय हेतु उपकेन्द्र बरही शुरू कर दिया गया है।    सहायक आयुक्त सहकारिता राजयश वर्धन कुरील नें बताया कि बरही उपकेन्द्र के माध्यम से किसानों को उर्वरक, खाद वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उपकेन्द्र बरही के माध्यम से शुक्रवार 6 दिसंबर को 17 बोरी यूरिया एवं 17 बोरी डी.ए.पी. सहित 3 बोरी सुपर फास्फेट का वितरण किसानों को किया जा चुका है। कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उर्वरक,खाद का वितरण कार्य निरंतर प्रारंभ है।