जन्म लेने वाले बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के लिए योजनायें - मंत्री श्रीमती राधा सिंह

मैहर l पंचायत और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने मैहर प्रवास के दौरान शनिवार को ग्राम पंचायत इटमा, लुढौती एवं भैसासुर में कुल 3 करोड 80 लाख 92 हजार रूपये के 16 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के हित संवर्धन हेतु विभिन्न योजनायें एवं कार्यक्रम संचालित कर रही है। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है। इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रत्येक जन को लाभ मिल सके। ऐसे प्रयास किये जा रहे है। सरकार द्वारा गेहूं एवं धान खरीदी की राशि बढाई गई है। साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे है। सरकार द्वारा जन्म लेने वाले बच्चे से लेकर वृद्धजनों के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है। जैसे पेंशन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, साइकिल वितरण, आयुष्मान कार्ड योजना सहित विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है। इटमा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा 10 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह द्वारा ग्राम पंचायत इटमा में 95 लाख 70 हजार रूपये के 4 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इनमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र इटमा 65 लाख, टमस नदी पर घाट निर्माण 13 लाख 37 हजार, रंग मंच एवं पेवर ब्लाक निर्माण राम मंदिर इटमा में 8 लाख रूपये के निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा मुक्ति धाम इटमा की बाउन्ड्री वाल निर्माण 9 लाख 33 हजार रूपये का लोकार्पण कार्य शामिल है। इसी प्रकार ग्राम लुढौती में 50 लाख 92 हजार रूपये के 5 निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण में टमस नदी घाट निर्माण 13 लाख 37 हजार, डब्ल्यूबीएम सडक निर्माण 12 लाख 60 हजार, स्टाफ डैम निर्माण 17 लाख 5 हजार के भूमिपूजन तथा पीसीसी रोड निर्माण 5 लाख 40 हजार एवं प्राथमिक शाला पेवर ब्लाक कार्य 2 लाख 50 हजार रूपये के कार्य लोकार्पण में शामिल हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भैंसासुर में 2 करोड 34 लाख 30 हजार रूपये के 7 निर्माण कार्यों में स्लैब कलवर्ट निर्माण कार्य 1 करोड 86 लाख 43 हजार रूपये, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 12 लाख रूपये, दो नाली निर्माण कार्यो 21 लाख 48 हजार रूपये के भूमिपूजन तथा पीसीसी रोड निर्माण खरका से नदी तक 9 लाख 25 हजार रूपये, मुख्य मार्ग से शांति धाम तक 4 लाख 30 हजार रूपये एवं परसिया कोल के घर से रामू प्रजापति के घर तक पीसीसी रोड निर्माण कार्य लागत 1 लाख 46 हजार रूपये का लोकार्पण पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने अपने विचार व्यक्त किये तथा उपस्थित ग्रामीणों को अस्वस्थ कराया कि गांव की सभी समस्याओं को हल करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयंती तिवारी, श्रीमती तारा पटेल, कलेक्टर रानी बाटड, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में महिला-पुरूष ग्रामीणजन उपस्थिति थे।