धान उपार्जन कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

सिवनी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने आज जिला उपार्जन समिति की बैठक लेकर धान उपार्जन व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अनुभागवार सभी एसडीएम से उनके क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर एसडीएम के निरीक्षण के दौरान केन्द्रवार पाई गई कमियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को सुधार के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर सुश्री जैन ने जिला आपूर्ति अधिकारी एवं आजीविका मिशन के अधिकारियों को महिला स्व-सहायता समूह को आवंटित केन्द्रों को तत्काल क्रियाशील करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह सभी संबंधित अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाऐं जैसे तौल कांटे, पंखा-छन्ना, बारदाना, हमाल के साथ ही किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, बैठक व्यवस्था, छाया आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि उपार्जन किया कि उपार्जन केन्द्रों में मानक स्तर का ही धान उपार्जन किया जाए। सभी केन्द्रों में सर्वेयर उपस्थित रहकर धान मूल्यांकन करें। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे थे।