उपसंचालक कृषि ने कृषि आदान विक्रेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए

पांढुर्ना l उपसंचालक कृषि छिंदवाड़ा श्री जितेन्द कुमार सिंह द्वारा बुधवार को पांढुर्णा जिले में स्थित रायसोनी कृषि यूनिवर्सिटी का विजिट कर वहाँ किसानो एवं कृषि छात्रो को दिखाने और सीखने के लिए किए जा रहे शोध कार्यो का निरीक्षण किया । उपसंचालक कृषि श्री जितेन कुमार सिंह द्वारा
यूनिवर्सिटी में विभिन्न प्रदर्शन प्लॉट, गौ पालन बकरी पालन मुर्गी पालन (कड़कनाथ)बटेर पालन , जरवेरा की खेती, विभिन्न प्रकार के सब्जियों की जैविक खेती फलों की खेती के साथ साथ यूनिवर्सिटी में विशेष रूप से टिसूकल्चर द्वारा केले के पौधे तैयार किए जाने लैब का निरीक्षण किया गया साथ ही देशी डिप्लोमा के प्रमाण पत्रों का वितरण कृषि आदान विक्रेताओं को किया गया । इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के डीन डॉ केविन सहित कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे ।