फसल बीमा कराने हेतु कर रहे प्रेरित, नुक्कड़ नाटक से बता रहे फायदे

हरदा / ‘‘फसल बीमा कराओं सुरक्षा कवच पाओ’’ की थीम पर नुक्कड़ नाटक कर किसानों को फसल बीमा कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उप संचालक कृषि श्री जे.एल. कास्दे ने बताया कि जिले के किसानों को फसल बीमा से होने वाले फायदे बताए जा रहे हैं तथा किसानों को फसल बीमा की अंतिम तारीख के संबंध में जानकारी देकर बीमा कराने की प्रक्रिया भी बताई जा रही है। उन्होने बताया कि रविवार को हंडिया, खिरकिया, सिराली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को फसल बीमा कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर बीमा कंपनी प्रतिनिधि और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2025 का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि ऋणी किसान संबंधित बैंक के माध्यम से तथा अऋणी किसान वेब सेन्टर या अपने संबंधित बैंक के माध्यम से 31 जुलाई से पूर्व फसल बीमा करवा सकते हैं। उन्होने बताया कि फसल बीमा का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई करना है। फसल बीमा के संबंध में अधिक जानकारीे भारत सरकार के कृषि रक्षक पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर 14447 अथवा बीमा कंपनी प्रतिनिधि अथवा कृषि विभाग से सम्पर्क कर प्र्राप्त की जा सकती है।