जबलपुर जिले की गत वर्ष एवं वर्तमान वर्ष की तुलनात्मक खरीदी

जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 16 दिवस में 2 हजार 839 किसानों से 3 लाख 43 हजार 984.29 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। जबकि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 16 दिवस में 3 हजार 707 किसानों से 3 लाख 40 हजार 216.399 क्विंटल धान की खरीदी की गई।