वापस छोटे पर्दे की ओर लौट रही है पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

सीरीज के डेब्यू के 25 साल पूरे होने पर स्मृति ने कहा, "क्योंकि सास भी कभी बहू थी सिर्फ़ एक शो नहीं है - यह एक साझा स्मृति है। इसे बनाने वालों और इसे अपनाने वाले लाखों लोगों के लिए, यह परिवारों, आस्था और उस ताने-बाने की कहानी थी जो हमें पीढ़ियों से बांधे रखती है।" उत्साह यहीं खत्म नहीं होता। मिहिर विरानी की प्रतिष्ठित भूमिका निभाने वाले अमर उपाध्याय ने भी शो की शूटिंग शुरू कर दी है। सेट पर स्मार्ट फॉर्मल वियर में नज़र आए अमर दो दशक पहले की तरह ही आकर्षक लग रहे थे। उन्होंने पैपराज़ी से बातचीत में कहा, "ओह, यह शानदार है, पहला दिन, पहला सीन हुआ और मज़ा आ गया... पुरानी यादें।"